रोहतास में मनाया गया शहीद डीएफओ संजय सिंह का 20वां शहादत दिवस

रोहतास जिले में तत्कालीन शाहाबाद के शहीद डीएफओ संजय सिंह की 20वीं पुण्यतिथि मंगलवार को समर्पण दिवस के रूप मनाया गया. रोहतास वन प्रमंडल कार्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. वन विभाग कार्यालय के अलावा कई शिक्षण संस्थानों में भी शहादत दिवस के रूप में उनकी पुण्यतिथि मनाई गई.

वन विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ प्रद्युम्न गौरव समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने शहीद डीएफओ के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने भी सलामी दी. डीएफओ ने मल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जलित के साथ-साथ दो मिनट का मौन रखा गया. डीएफओ ने कहा कि शहीद अधिकारी के हर अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा.

उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी यही होगी कि उन्होंने वन संपदा की सुरक्षा को ले जो संकल्प लिया था, वह पूरा हो. उनके कार्य हम सब अधिकारियों व कर्मियों के लिए अनुकरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही शहादत स्थल रेहल में शहीद डीएफओ संजय सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं उनके नाम पर पार्क का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि 15 फरवरी 2002 को नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल गांव में वन एवं वन्यप्राणियों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post