रोहतास: ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 22 कार्टून शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

रोहतास जिले के परसथुआ ओपी थाना क्षेत्र के परसथुआ चौक के पास एनएच-30 पर शुक्रवार को पुलिस ने एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. शराब तस्कर ने शराब छिपाकर सप्लाई करने का बिल्कुल नया तरीका निकाला. ट्रैक्ट्रर ट्रॉली के नीचे तहखाना में शराब छिपाकर सप्लाई के लिए ले जा रहा था, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब माफिया एक ट्रैक्टर से परसथुआ चौक के रास्ते अवैध शराब लेकर जाने वाले है. सूचना पर परसथुआ ओपी अध्यक्ष, एएलटीएफ एवं अन्य पुलिसकर्मियों का एक विशेष टीम को तत्काल गठन करते हुए परसथुआ चौक भेजा गया.

जहां चौक के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोककर विधिवत तलाशी के दौरान ट्रैक्टर के ट्रॉली के नीचे तहखाना बनाकर उसमें रखा 22 कार्टून में 180 एमएल का 1056 बोतल कुल 190.8 लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं, ट्रैक्टर चालक को पकड़ा गया. चालक रामकृत यादव कैमूर के कुछिला थाना क्षेत्र के मुखराव का रहने वाला है. जिसने बताया कि मुझे ट्रैक्टर लेकर कोचस जाने को कहा गया था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post