रोहतास में 532 चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, खुशी से खिल उठे चेहरे

नोखा नप कार्यालय में नियुक्ति पत्र देते ईओ अमित कुमार

बिहार में लंबे अरसे बाद चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. रोहतास जिले में भी विभिन्न प्रखंड व नप कार्यालयों में बुधवार को चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इनमें प्रखंड शिक्षक, पंचायत शिक्षक और नगर परिषद में नगर शिक्षक के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है.

बुधवार को जिले में कुल मिलाकर 532 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को देर शाम तक नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे खिल उठे हैं. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई थी. जिसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी प्रखंड मुख्यालय में अपना विद्यालय चयन में शामिल हुए थे. किस प्रखंड के लिए अभ्यर्थी को कहां जाना है इसके लिए भी शेड्यूल पहले से ही जारी कर दिया गया है.

डीईओ संजीव कुमार ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है, वे चाहें तो तत्काल संबंधित विद्यालय में योगदान कर सकते हैं. जिनके प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो पाई है, उन्हें भी जांच होते ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही गौरव का है और इसकी गरिमा को बनाये रखने के संकल्प के साथ शिक्षक आने वाले छात्रों के जीवन को उज्जवल बनाने में आप अपनी पूरी शक्ति लगायेंगे.

मालूम हो कि वर्ष 2019 में ही उक्त नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. न्यायालय में मामला जाने और विभिन्न कारणों से लगातार नियुक्ति का कार्य लंबित चला आ रहा था. शिक्षा विभाग ने कई बार विशेष उल्लेख कर न्यायालय से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की इजाजत प्राप्त की. इसके बाद विभिन्न नियोजन इकाइयों के द्वारा पारदर्शी तरीके से काउंसिलिंग कर मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया. अब इनके प्रमाणपत्रों की जांच कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post