रोहतास में बिना मास्क पहने निकले लोगों का कटा चालान, दो दिन में 59 हजार वसूला गया जुर्माना

रोहतास जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया है. जिले में जगह-जगह वरीय अधिकारी खुद मास्क की जांच व नियमों का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए सड़क पर उतर गए. अधिकारियों के नेतृत्व में मास्क जांच का अभियान चलाया जा रहा है. सख्ती के बाद भी जिले के लोग कोरोना संक्रमण के प्रति कितने लापरवाह हैं इस बात की गवाही पुलिस द्वारा दो दिन में मास्क चेकिंग से वसूला गया जुर्माना राशि दे रहा है.

एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाकर दो दिनों में 59 हजार 50 रूपये का जुर्माना वसूला है. रविवार को 859 लोगों से कुल 42,950 रुपये का जुर्माना वसूला है. जबकि सोमवार को 322 लोगों से 16,100 रूपये का जुर्माना वसूला गया है. तीनों अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में मास्क चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान दुपहिया वाहनों, टेम्पो व बस जैसे यात्री वाहनों, निजी चार पहिया वाहनों तथा पैदल यात्रियों का भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से पचास रुपये का जुर्माना ले उन्हें मास्क दिया गया.

पुलिस बिना मास्क वालों को कोविड-19 के मानकों का पाठ पढ़ा उन्हें हमेशा मास्क पहनने की नसीहत भी दे रही थी. इस दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि खुद तथा समाज को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क का उपयोग करें. एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों में जागरूकता को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले भर के विभिन्न थानों के द्वारा यह अभियान चलाकर लोगों से मास्क नहीं पहने रहने पर 50-50 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के तहत सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के भीड़ भाड़ इलाकों से बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here