इंटर के दूसरे दिन की परीक्षा बुधवार को रोहतास जिले के 60 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को हॉल में जाने दिया गया. दूसरे दिन की परीक्षा में पहली पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों ने भौतिकी विषय की परीक्षा दी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी.
वहीं पहली पाली की परीक्षा में कुल 20430 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, इनमें से 20199 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष 231 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 27505 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, इनमें से 27104 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष 401 अनुपस्थित रहे. डेहरी-डालमियानगर में एसडीएम समीर सौरभ व एसडीपीओ नवजोत सिमी ने परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया.
जिसमें प्रथम पाली में डेहरी के नेहरु कॉलेज में दो परीक्षार्थियों एवं डालमियानगर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया है. पहले दिन भी इन दोनों कॉलेज से एक-एक परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया था. वहीं तीनों अनुमंडल में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने को लेकर जिले के वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र का मुआयना करते रहे.