जिला मुख्यालय सासाराम स्थित रोहतास व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. दिनभर की अदालती कार्रवाई में कुल 649 मामलों का निपटारा किया गया. जबकि बैंकों के ऋण मामलों में 3.82 करोड़ का सेटलमेंट किया गया.
जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय द्वार है. जिसके माध्यम से न्यायालयों में लंबित सुलहनीय मामलों का त्वरित निष्पादन तो होता ही है साथ ही साथ समाज में भी भाईचारे एवं शांति का माहौल कायम होता है. रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने लोक अदालत में पक्षकारों के बीच लंबित मुकदमों को खत्म करने का सबसे सुलभ द्वार बताया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में बारह बेंचो के माध्यम से सासाराम में कुल 649 मामलों का निबटारा किया गया. सबसे ज्यादा बैंकों के 3,82,39114 रूपए के कर्ज का सेटलमेंट किया गया. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीजे प्रथम मनोज कुमार, एडीजे 17 पुनीत कुमार गर्ग, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण तिवारी एवं प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज पांडे ने किया. मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे.