रोहतास में प्रदर्शनकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, एक कोचिंग संचालक समेत 79 गिरफ्तार

रोहतास जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दो दिन की हंगामा, आगजनी व पथराव को देखते हुए रविवार को जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन की तैनाती की गई है। जिला मुख्यालय सासाराम सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ व रेल पुलिस के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा पैनी नजर रखा जा रहा है।

वहीं, जिले के बिक्रमगंज व नोखा में शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा था। प्रदर्शनकारियों ने बिक्रमगंज व नोखा रेलवे स्टेशन पर तोड-फोड़ किया था। इधर, जिले के सासाराम, बिक्रमगंज व नोखा में हिंसक प्रदर्शन व तोडफोड़ की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती स्वयं दलबल के साथ भ्रमण कर जिले की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। 

डीएम ने कहा कि हिंसक प्रदर्शकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आएं। प्रशासन हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। कानून की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रदर्शित करने का सभ्य तरीका है।

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अक्षम्य अपराध है ऐसा करने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है। कानून को तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने का भी संकेत दिया। कहा कि विभिन्न घटनाओं का फोटो, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उपद्रवियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जा रही है। सभी लॉज व हॉस्टल में संदिग्धों की शिनाख्त के लिए जांच कराया जा रहा है।

एसपी आशीष भारती ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर सासाराम, बिक्रमगंज व नोखा में हुए प्रदर्शन, तोडफ़ोड़ तथा आगजनी की घटना में अब तक बिक्रमगंज के एक कोचिंग संचालक समेत 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर अभी कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं। उसके आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here