नोखा पीएचसी से 8 माह का बच्चा चोरी, मचा हड़कंप

नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ माह का बच्चा चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरु कर दिया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में मंगलवार को बंध्याकरण ऑपरेशन के शिविर लगा था, जहां पर तेतरडीह गांव की देवलखी साह की पत्नी संजू देवी अपने मायके वालों के साथ बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने आयी थी. इस दरम्यान आठ माह का बच्चा शिवम कुमार भी आया था जो अपने नानी के पास खेल रहा था.

शिवम की नानी लालझारो देवी के मुताबिक शिवम उनके गोद में खेला रहा था. तभी एक महिला आई, जिसका चेहरा दुपट्टे से ढंका था. उसने बच्चे को अपने गोद मे खेलाने की लालसा जताई, जिसके बाद उन्होंने शिवम को अज्ञात महिला के गोद में खेलाने के लिए दे दिया. वह अज्ञात महिला बच्चे को बिस्किट खिलाकर अपने गोद में रखी थी. इस दरम्यान बच्चे की नानी लालझारो देवी अपनी बेटी को देखने वार्ड में चल गयी और थोड़ी देर बाद वापस आई तो वहां से बच्चे और अज्ञात महिला गायब थी. जिसके बाद बच्चे की नानी व परिजनों ने अस्पताल परिसर में खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद बच्चा नहीं मिलने के बाद अस्पताल प्रसासन ने इसकी सूचना थाने को दी. अस्पताल परिसर में पहली बार हुई इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. नाती को हाथ से खो जाने पर नानी का रोते-रोते बुरा हाल है. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और बच्चा की तलाश में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here