काराकाट लोकसभा के लिए अंतिम दिन पवन सिंह की मां व प्रदीप जोशी सहित 8 ने किया नामांकन, कुल 26 प्रत्याशियों ने किया नामांकन; 12 निर्दलीय

काराकाट संसदीय क्षेत्र से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। पवन सिंह के नामांकन के 5 दिन के बाद आज उनकी मां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 8 नए प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

बताया जाता है कि पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर मां ने भी नामांकन किया है। अगर, बेटे का नामांकन रद्द होता है तो मां चुनाव लड़ेगी। पवन सिंह द्वारा 9 मई को नामांकन किया गया था। पवन सिंह की मां द्वारा नामांकन किए जाने से यह साफ हो गया है कि पवन सिंह अब नाम वापस नहीं लेंगे। अगर उनका नामांकन भी किसी कारण रद्द होता है तो उनकी मां चुनाव लड़ेंगी।

आज नामांकन करने वालों में निर्दलीय संतोष कुमार, राष्ट्र सेवा दल प्रदीप कुमार जोशी, कर्पूरी जनता दल के भीम राम, निर्दलीय अजय कुमार पांडेय, निर्दलीय सनोज कुमार चंद्रवंशी, निर्दलीय जनक दास सोना, निर्दलीय प्रतिमा देवी एवं निर्दलीय राजा राम सिंह शामिल हैं। अब तक काराकाट संसदीय क्षेत्र से कुल 26 उम्मदीवारों द्वारा नामांकन का पर्चा जमा किया गया है। इसमें से 12 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

बता दें कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 मई को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि मैदान में कितने उम्मीदवार हैं। ज्ञात हो कि पवन सिंह मैदान में आने के कारण काराकाट हॉट सिट बन गया है। अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजा राम सिंह के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं और मुख्य मुकाबला इन्हीं में माना जा रहा है।

rohtasdistrict:
Related Post