रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में किरहिंडी मोड़ के समीप 9 माह पूर्व कोयला लूट के दौरान ट्रक चालक की हत्या मामले के एक आरोपित को पुलिस ने शनिवार को डेहरी नगर थाना के रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया. जो डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ला निवासी कृष्ण यादव बताया जाता है. उक्त कांड में शामिल तीन आरोपित पूर्व में जेल जा चुके है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी मोड़ के समीप गत 18 मार्च को लावारिस ट्रक से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. जांच के दौरान जानकारी मिली कि वह उसी ट्रक का चालक था. उन्होंने बताया कि लावारिस हालत में मिले चालक के शव को कब्जे में लेकर शिवसागर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. विशेष टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रहा थी. इस मामले में तीन आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके हैं.
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी पुलिस के भय से भागता फिर रहा था. इस बीच बीती रात सूचना मिली कि उसे डेहरी रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने फरार अपराधकर्मी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण प्रसाद यादव को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों की नए सूची में पहली गिरफ्तारी है. बताया कि कृष्णा यादव का अपराधी इतिहास रहा है, वह 2011 में भी तिलौथू थाना क्षेत्र में हुई एक हत्याकांड में गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार किया जा चुके हैं. मामले का न्यायालय में स्पीडी ट्रायल कराकर सभी आरोपितों को सजा दिलाई जाएगी. एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी में शामिल टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.