अकोढ़ीगोला में आवास योजना में धांधली पर आवास सहायक को किया गया चयन मुक्त, बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र के मुड़ियार पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने पर आवास सहायक को चयन मुक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अकोढ़ीगोला पर प्रपत्र क गठित किया गया है. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अकोढ़ी गोला प्रखंड के मुड़ियार पंचायत के रहने वाले भीम चंद्र राम तथा सुनीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का दोहरी लाभ देते हुए प्रथम किस्त का राशि भुगतान कर दिया गया है. जिसकी शिकायत सामने आने पर डीडीसी शेखर आनंद से जांच कराया गया.

जांच में दोनों लाभुकों के दुबारा लाभ के साथ प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने का आरोप सही पाया गया. जिसके बाद जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम के आदेश पर मुड़ियार पंचायत के आवास सहायक नीरज कुमार विद्यार्थी को चयन मुक्त कर दिया गया है. साथ ही अकोढ़ीगोला बीडीओ पर प्रपत्र क गठित करते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया गया है.

डीएम ने कहा कि जिले में आवास योजना में धांधली की शिकायत लगातार मिल रही है, जिस पर जांच कराया जा रहा है. कहा कि आरोप की पुष्टि हुई तो हर हाल में कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए क्रियान्वित किए जा रहे किसी भी योजना में किसी भी स्तर पर अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here