रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 16 वाहन जब्त, परिवहन विभाग ने वसूला 14 लाख जुर्माना

रोहतास जिले में बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का अभियान जारी है. डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार रात तक जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चंदन, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

इस अभियान में प्रशासन ने 16 ओवरलोडेड बालू लदे वाहन जब्त किए है, जिनसे परिवहन विभाग ने 14 लाख रुपए फाइन के रूप में वसूला गया है. जब्त वाहनों पर खनन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. डीटीओ प्रवीण चंदन ने बताया कि संयुक्त अभियान में चेनारी के खुरमाबाद क्षेत्र में सात ट्रक और नौ ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इन सभी वाहनों पर ओवरलोडेड बालू का परिचालन किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि इन सभी वाहनों पर मोटर व्हेकिल एक्ट के सुसंगत धाराओं से परिवहन विभाग द्वारा लगभग 14 लाख रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है. सभी वाहनों को सुरक्षार्थ शिवसागर थाना को सौप दिया गया है. बताया कि रोहतास जिलांतर्गत ओवरलोडेड तथा अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु खनन टास्क फोर्स की बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को सतत अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि किसी भी हालत में कोताही बर्दास्त नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here