सासाराम में होली पर रंग खेलने के बाद नहर में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत 

सासाराम शहर के समर्पण हॉस्पिटल के समीप लालगंज नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर घटना उस समय घटी जब होली पर रंग खेलने के बाद कुछ युवक नहर में नहाने गए थे. परंतु नहाने के क्रम में एक युवक गहराई तक चला गया और वह डूबने लगा. उसके अन्य दो साथी भी उसे बचाने के क्रम में डूब गए.

उस दौरान नहर में कुछ अन्य लोग भी नहाने के लिए गए थे, युवक को डूबते देख उन लोगों द्वारा हल्ला किया गया तो वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों के प्रयास से दो शव निकाले गए. जबकि काफी मशक्त और खोजबीन के बाद देर शाम में गोताखोरों की टीम ने नहर से तीसरा शव बरामद किया है. मृतकों में गौरक्षणी के 18 वर्षीय युवक हरिओम सिन्हा, कालीस्थान कंपनी सराय सासाराम के 20 वर्षीय युवक सत्यार्थ पाठक उर्फ बालाजी एवं इसी मुहल्ला के 22 वर्षीय सौरभ शामिल हैं.

पुलिस ने तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया. परिवार समेत मोहल्ले में होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि होली खेलने के बाद कुछ युवक नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नहर से तीन शव बरामद किया है.

सत्यार्थ पाठक एक निजी विद्यालय के शिक्षक काली स्थान निवासी प्रभाकर पाठक का बेटा था. हरिओम सिन्हा गौरक्षणी संतोषी मां पथ निवासी परमहंस सिंह का बेटा था. जबकि सौरभ डीएवी की शिक्षिका गायत्री सिंह का बेटा था. गोलू पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह होली की छुट्टी में घर आया था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post