वीर कुंवर सिंह सम्मान से सम्मानित हुए रोहतास के अखिलेश

पटना में खेल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 23वें बिहार आवार्ड सेलेमोनी में रोहतास जिले के सासाराम प्रखंड के भैसहीं गांव निवासी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार को ‘वीर कुंवर सिंह सम्मान’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें ‘मानवता वर्ग’ के लिए उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया गया है. अकादमी गैर सरकारी संगठनों में उच्च क्षमता के कारण नैतिक मानकों तथा व्यवहार के आधार पर इस सम्मान के लिए अखिलेश कुमार का चयन किया गया था.

विदित हो कि अखिलेश कुमार झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के सीमा पर जनजातीय बाहुल्य गांव में गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते हैं. साथ हीं शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के वैनर तले ऐतिहासिक धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई वर्षों से प्रयासरत हैं.

बताते चले कि कि पटना के सोन भवन में आयोजित उक्त सम्मान समारोह में अखिलेश कुमार के अलावा दरभंगा, अरवल, समस्तीपुर, वैशाली आदि के जिलाधिकारी सहित अन्य लोगों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं, अखिलेश कुमार के रोहतास पहुंचने पर मंगलवार को होटल मौर्या एम्पायर में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर अमित पासवान, विशाल कुशवाहा, रोहित प्रताप सिंह, अनुकरण कुमार, अंकुश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post