यूपीएससी में रोहतास के अमन व सोनू को मिली सफलता

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. परिणाम में रोहतास जिले के अमन आकाश एवं सोनू कुमार ने भी सफलता प्राप्‍त की. जिले के बिक्रमगंज शहर के शांति नगर मुहल्ला निवासी अमन आकाश ने यूपीएससी में 360वां रैंक प्राप्त किया है. अमन ने छठे प्रयास में यह सफलता पाई है.

अमन के पिता स्वर्गीय कमलेश चौधरी व्यवसायी थे. अमन एक भाई और एक बहन हैं. बहन की शादी हो चुकी हैं. मां सरोज देवी पटना में रहती हैं. बिक्रमगंज में उनके परिजन हैं, जिन्हें अमन की सफलता से खुशी है. अमन ने बताया कि पहले चार प्रयास में उनका ऑप्शनल विषय गणित था, परंतु अंतिम दो प्रयास में उन्होंने समाज विज्ञान सोशियोलॉजी को अपना ऑप्शनल विषय बनाया और सफलता पाई है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिक्रमगंज के गांधी इंटर स्कूल से हुई थी.

अपने परिजनों के साथ सोनू कुमार

छठी कक्षा के बाद अमन ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा सैनिक स्कूल से पास की. स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है. अमन फिलहाल एमपी में एसबीआई बैंक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. अमन कहते हैं कि यूपीएसी परीक्षा के लिए कंसिस्टेंसी एवं धैर्य जरूरी है. पांच बार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने सफलता प्राप्त की. वहीं, जिले के चेनारी प्रखंड के उर्दा गाँव निवासी किसान अशोक तिवारी के पुत्र सोनू कुमार ने यूपीएससी में 533वां रैंक प्राप्त किया है.

सोनू ने चौथे प्रयास में यह सफलता पाई है. सोनू की दसवीं तक की शिक्षा बाल विकास विद्यालय सासाराम से हुई है. जबकि बारहवीं की शिक्षा बेनी सिंह कॉलेज चेनारी से हुई है. उसके बाद उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया. पिछले दो सालों से सोनू ने सासाराम में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर सफलता हासिल किया है. रिजल्ट आने के सोनू अपने परिवार के साथ मां ताराचंडी धाम में मत्था टेकने पहुंचा था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post