सासाराम: आर्मी भर्ती की लिखित परीक्षा न होने से नाराज युवाओं ने किया प्रदर्शन

इंडियन आर्मी में भर्ती का सपना टूटता देख रोहतास के दर्जनों युवा मंगलवार को सड़क पर उतर आए. सेना में पिछले दो साल से भर्ती न होने से नाराज युवाओं का गुस्सा सासाराम शहर की सड़क पर देखने को मिला. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर आर्मी की तैयारी कर रहे दर्जनों युवाओं ने सड़क जाम कर दिया. जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से थम गया. पोस्ट ऑफिस की आस-पास की सड़कें भी वाहनों से भर गई. पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया.

युवाओं का कहना है कि हमारा सपना बचपन से ही देश की सेवा करना और इंडियन आर्मी में भर्ती होने का है, जिसके लिए हम कई वर्षों से तैयारियां कर रहे हैं. घर वाले भी हमारे ऊपर काफी खर्च कर चुके हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी का हवाला देकर भर्तियां बंद की गई हैं, जिससे उनका सपना टूट रहा है. युवाओं का कहना है कि डेढ़ लाख पद सेना में खाली हैं, उन्हें भरा जाए. उनका कहना है कि जब चुनाव हो सकते हैं, पुलिस भर्ती हो सकती है और अन्य प्रतियोगिता परिक्षाएं हो सकती हैं तो आर्मी में भर्ती क्यों नहीं हो सकती हैं.

युवाओं ने सेना भर्ती की लिखित परीक्षा करवाने की मांग उठाई. युवाओं का तर्क है कि करीब दो साल पूर्व कई युवाओं ने सेना भर्ती रैली के दौरान ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया था. लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक दो साल बीत चुका है अभी भी युवाओं की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर कोई सूचना साझा नहीं की गई. वहीं कई ऐसे युवा है जो सेना भर्ती के लिए निर्धारित है साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु को पार कर रहे हैं. ऐसे में उन युवाओं के लिए भी परिस्थितियां तनावपूर्ण हो गई हैं. उन्होंने मांग की है कि सेना भर्ती का ग्राउंड क्लियर कर चुके युवाओं को 2 साल की आयु सीमा में रिलैक्सेशन दी जाए, ताकि वो लिखित परीक्षा में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकें.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post