सासाराम: शराब के मामले में जब्त 19 वाहनों की हुई नीलामी, अगली नीलामी 21 को

सासाराम अनुमंडल के अंतर्गत विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया सासाराम अनुमंडल कार्यालय में खुले डाक के माध्यम से की गई. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सासाराम अनुमंडल कार्यालय में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में कम ही लोगों ने ही भाग लिया.

सासाराम अनुमंडल कार्यालय में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान 28 वाहनों में से 19 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई. एसडीएम ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया में सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों व उत्पाद विभाग में जब्त 28 वाहनों में से 19 वाहनों की नीलामी हो पायी है. नीलाम हुए वाहनों की वर्तमान में कुल अनुमानित मूल्य 10 लाख 75 हजार थी, जिसकी नीलामी 13 लाख 75 हजार में हुई. सुरक्षित राशि से 2 लाख 56 हजार रुपये बतौर राजस्व प्राप्त हुआ.

उन्होंने कहा कि बाइक, स्कूटी, स्कार्पियो, लग्जरी कार समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों की नीलामी की गई. पहली नीलामी के बाद शेष बचे अब दूसरी नीलामी 21 जनवरी को होनी है. जिसमें कुल 9 वाहनों की नीलामी होनी है. नीलामी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त मद्य निशेष के अलावा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post