रोहतास: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर बुधवार को नारायण परा मेडिकल एंड एलाइड साइंस के द्वारा जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को गठिया, जोड़ों का दर्द, कंधे का दर्द, मांस पेशियों में खिंचाव, लकवा, फालिस व पक्षाघात आदि के बारे में जानकारी दी गई. जीएनएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एमएल वर्मा ने कहा है कि फिजियोथेरेपी के प्रयोग से शरीर में व्याप्त कई असाध्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी के नियमित अभ्यास के द्वारा लकवा, मुंह का टेढ़ापन, टूटे हुए हड्डी की विकृतियां, शरीर के नसों की कमजोरी समेत विभिन्न बीमारियों का उपचार संभव है. उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट का महत्व मेडिकल फील्ड के लगभग सभी क्षेत्र में है. इस अवसर पर संस्था के फिजियोथेरेपी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ स्नेही पांडे एवं डॉक्टर ट्विंकी कुमारी ने विभिन्न बीमारियों में फिजियोथेरेपी की भूमिका पर प्रकाश डाला.

मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आरएस जयसवाल, परीक्षा नियंत्रक कुमार आलोक प्रताप, पारा मेडिकल संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर वाई एम सिंह, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर समरेश दत्ता, नर्सिंग कॉलेज के उप प्राचार्य नितेश कुमार, फार्मेसी कॉलेज के सह प्राध्यापक भुनेश्वर त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक डॉ राजीव रंजन सिंह फिजियोथैरेपी एवं संस्था के अन्य अध्यापक मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here