सासाराम के फजलगंज स्थित बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के शिमला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिले की सभी 13 योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर के चुनिंदा लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद भी किया.
उक्त जिलास्तरीय कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र कुमार, चेनारी विधायक चेनारी मुरारी गौतम, डीडीसी शेखर आनंद सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 13 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित थे. इस दौरान 13 कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फिल्में दिखाई गई. उन योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सासाराम प्रखंड से मुश्तरी खातून तथा नोखा प्रखंड से तारा देवी एवं दयानंद सिंह उपस्थित थे.
डीएम ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य एवं जिम्मेवारी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है. डीएम ने अपने संबोधन में सुदूर रोहतास प्रखंड निवासी धर्मेंद्र राम का उल्लेख किया कि किस प्रकार उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से आर्थिक मदद की अपील फ़ोन पर की थी और फिर किस प्रकार रोहतास प्रखंड निवासी धर्मेंद्र राम का सफल ऑपरेशन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निःशुल्क किया गया.
डीएम ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक रूप से धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने हैं एवं इसमे किसी भी प्रकार की उदासीनता या शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपस्थित लाभार्थियों को चेनारी विधायक मुरारी गौतम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी शेखर आनंद द्वारा किया गया. मंच संचालन ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार द्वारा किया गया.