नौहट्टा: बीईओ और वरीय शिक्षक मारपीट मामला, डीएम ने दो सदस्यीय टीम गठित कर दिए जांच के आदेश

फाइल फोटो: नौहट्टा प्रखंड कार्यालय

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के बीईओ एवं प्राथमिक विद्यालय चालीस बीघा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच हुई मारपीट मामले में चार दिन बाद शनिवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम एक सप्ताह में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौहट्टा और वरीय शिक्षक धीरेंद्र तिवारी के बीच मारपीट की घटना को लेकर संज्ञान लेते हुए जिला स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है. जिला स्तरीय जांच टीम में प्रखंड नौहट्टा के वरीय प्रभारी श्रम अधीक्षक चंदन कुमार और शिक्षा विभाग से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड को बनाया गया है. दोनों पदाधिकारियों को डीएम ने अगले एक सप्ताह में स्थल जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है.

विदित हो कि 11 अप्रैल 2023 को विद्यालय में नौहट्टा प्रखंड के बीईओ गौरी शंकर सिंह और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेंद्र तिवारी के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में आई चोट के बाद शिक्षक धीरेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में किया गया था. धीरेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया था कि बीईओ दो अन्य लोगों के साथ स्कूल में पहुंचे और पैसे की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताते हैं कि मारपीट स्कूल के बच्चों एवं रसोईया आदि के सामने की गई है.

मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. बीईओ ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, धीरेंद्र तिवारी ने स्कूल में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. शिक्षक धीरेंद्र तिवारी ने बीईओ के अलावा राघवेंद्र सिंह व अंकित सिंह को नामजद किया है. वहीं, शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भी पीड़ित शिक्षक के यहां जाकर मुलाकात किए थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here