बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स में आलिया व नंदनी, कॉमर्स में आन्वी व विज्ञान में प्रशांत बने रोहतास टॉपर

कॉमर्स टॉपर आन्वी अपने परिजन के साथ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट परीक्षा में रोहतास जिले में इस बार आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है. वहीं, साइंस में बेटे के सर पर टॉपर का ताज सजा है. कला संकाय में कॉलेज डालमियानगर की छात्रा आलिया खुर्शीद एवं गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल की छात्रा नंदनी कुमारी सोनी ने संयुक्त रूप से जिला टॉपर का खिताब हासिल किया है. दोनों को 500 में 454 अंक प्राप्त हुए है.

जबकि महिला कॉलेज डालमियानगर की छात्रा शालू कुमारी 453 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. रामारानी जैन बालिका इंटर स्कूल डेहरी की छात्रा नंदनी सिंह 449 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. साइंस संकाय में जगनारायण सिंह इंटर स्कूल कोआथ का छात्र प्रशांत राज चौधरी ने 466 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना है. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बौलिया नौहट्टा की छात्रा इशा तिवारी 464 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही.

एसएन शहमल देव खैरा का छात्र हिमांशु कुमार 462 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है. कॉमर्स संकाय में रामकिशोर सिंह इंटर कॉलेज डालमियानगर डेहरी की छात्रा आन्वी सिन्हा जिला टॉपर बनी है, जिनको 466 अंक प्राप्त हुए है. शेरशाह सूरी इंटर स्कूल की छात्रा सृष्टि रानी 464 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. जबकि एसपी जैन कॉलेज का छात्र अंश गुप्ता 452 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here