रोहतास के सरकारी स्कूल में सूबे के पहले आर्यभट्ट अंतरिक्ष प्रयोगशाला की शुरुआत, डीएम ने किया उद्घाटन; छात्र रॉकेट से लेकर ड्रोन तक की टेक्नोलॉजी से होंगे अपडेट

रोहतास जिले के सरकारी स्कूल में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है. अब सरकारी स्कूल के बच्चे रॉकेट से लेकर ड्रोन तक की टेक्नोलॉजी से अपडेट होंगे. इसके लिए रोहतास जिले तिलौथू स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आर्यभट्ट अंतरिक्ष प्रयोगशाला का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बिहार के सरकारी स्कूल में इस प्रकार का पहला अंतरिक्ष शिक्षा प्रयोगशाला का निर्माण कार्य किया गया है. डीएम द्वारा बताया गया कि पूर्व के इतिहास में भी बिहार में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य हुए थे. इस प्रकार की नई तकनीक से हमारे बच्चों को परिचित कराया जाना हमारे लिए गौरव की बात है. रोहतास जिले को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी बेहतर बनाना है, इसी उद्देश्य डीडीसी द्वारा इस प्रयोगशाला के अधिष्ठापन में उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया गया है.

इस अंतरिक्ष प्रयोगशाला में छात्रों को कम उम्र से ही विज्ञान और तकनीकी के अनेक विषयों जैसे रॉकेट्स, सैटेलाइट, ड्रोन, रोबोटिक्स, हवाई जहाज और खगोल विज्ञान के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रयोगशाला को जिला प्रशासन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान और उत्तर प्रदेश स्थित स्टार्टअप व्योमिका स्पेश द्वारा स्थापित कराया गया है. प्रयोगशाला में कुल 100 से भी ज्यादा छोटे-बड़े उपकरण लगाए गए हैं. जिनमें से टेलीस्कोप, चंद्रयान, मंगलयान, सैटेलाइट, रॉकेट, रोबोट्स, 3डी प्रिंटर, ड्रोन और विभिन्न प्रकार उपकरण हैं.

डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि लैब के उद्घाटन के बाद इस अंतरिक्ष प्रयोगशाला के छात्र और छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन क्लासेज की मदद से इसरो और नासा के वैज्ञानिकों से जुड़ेंगे और अंतरिक्ष के विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान चयनित छात्रों को इसरो भी भेजा जाएगा. विज्ञान के माध्यम से ब्रह्मांड को देखने के साथ-साथ कई वैज्ञानिक जानकारी मिलेगी. आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा. अंतरिक्ष लैब का उद्घाटन जिला ही नहीं बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है. जिला परिषद रोहतास की ओर से भी स्कूल को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.

मौक पर डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, सासाराम नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, डेहरी एसडीपीओ विनीता कुमारी, डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ स्थापना राघवेंद्र कुमार, बीडीओ संजय कुमार, प्राचार्य मैकु राम, पूजा चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here