रोहतास: नाबालिग रिश्तेदारों को किसान बताकर खाद की कालाबाजारी करने के मामले में बिस्कोमान प्रबंधक निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले के नासरीगंज में खाद की कालाबाजारी करने के आरोप में बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र नासरीगंज के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले में बिस्कोमान के प्रबंध निदेशक ने दस दिनों के भीतर प्रबंधक से जवाब मांगा है. बिस्कोमान के प्रबंध निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) की अनुशंसा पर कार्रवाई की है.

जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 तक टॉप-20 यूरिया क्रेताओं की जांच के क्रम में बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र नासरीगंज के यूरिया विक्रय में गंभीर अनियमिततायें पायी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नासरीगंज एवं समन्वयक के संयुक्त जांच में पाया गया कि पांच क्रेता द्वारा जमीन का रसीद एवं आधार कार्ड नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है एवं सभी नाबालिग है तथा क्रेता को इतनी मात्रा में यूरिया की कोई आवश्यकता नहीं है.

जांच में यह भी पाया गया है कि पांचों क्रेता बिस्कोमान प्रबंधक के रिश्तेदार है. डीएओ ने कहा कि सभी क्रेताओं को बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र नासरीगंज के प्रबंधक द्वारा अलग-अलग कालाबाजरी करने के उद्देश्य से उर्वरक की बिक्री की गई है. जिसके बाद प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है एवं अनुशासनिक कार्रवाई जारी है. साथ ही इनके पद पर क्षेत्रीय पदाधिकारी कार्यालय सासाराम को जिम्मेवारी दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here