रोहतास भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में सीएम व डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सियासत गर्मा गई है. भाजपा ने शुक्रवार को प्रदेश भर में काला दिवस मनाया. इस क्रम में रोहतास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों पर काला पट्टा लगाकर जिला मुख्यालय सासाराम में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव के पुतला दहन के साथ बिहार सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी किया.

रोहतास भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली बैनर व पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहंची. जहां बिहार सरकार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद, तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी, बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे नारों के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पोस्ट ऑफिस चौक पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद यातायाद सामान्य हुआ.

प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, महामंत्री विजय सिंह, उपाध्यक्ष अशोक साह, रामायण पासवान, संध्या श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता संजय कश्यप, मीडिया प्रभारी पुलकित सिंह समेत अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पटना में हम लोगों का पूर्व नियोजित मार्च कार्यक्रम तय था. हमलोग शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीके से मार्च कर रहे थे. इसी बीच पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं पर निर्ममता से लाठी चार्ज कर दिया. साथ ही इस लाठी चार्ज के कारण हमारे नेता की मौत हुई है. जिसका हिसाब जनता लेकर रहेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post