सासाराम: नहर में डूबी युवती का शव दो दिन बाद बरामद

सासाराम के मुरादाबाद गांव के समीप सोन उच्च स्तरीय नहर में डूबी युवती आरजी बानो की शव दो दिनों बाद पुलिस बरामद किया है. युवती का शव बेदा पुल के समीप नहर से लगे झाड़ी में फंसा हुआ था. जिसे शुक्रवार की सुबह पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मृतक मुरादाबाद गांव की बतायी गई है. जो बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे नहर के पानी में कपड़ा धोने के दौरान पैर फिसलने से पानी की धार में बह गई. ग्रामीण पहुंचते तबतक लाश बहकर वहां से कुछ दूर पहुंच गया.

हालांकि कई लोगों द्वारा युवती के नहर में छलांग लगाने की बात कही जा रही है. जिस वक्त युवती पानी में डूबी थी, उस समय नहर में पानी पर्याप्त था. सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार व एसडीपीओ संतोष कुमार राय भी मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद नहर का पानी पूरी तरह से बंद कराया गया. गुरूवार को ही नहर बंद कर दिया गया. लेकिन शव शुक्रवार को बरामद किया गया.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line