प्रमंडल स्तरीय ‘स्पोर्ट्स मीट तरंग’ में रोहतास की बालक टीम बनी चैम्पियन, बालिका टीम हुई उपविजेता

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय ‘बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग’ में रोहतास जिले के बालक-बालिकाओं का दबदबा फिर से कायम रहा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बालकों के फुटबॉल वर्ग में जिले की टीम चैंपियन रही. जबकि बालिका वर्ग में उपविजेता रही.

विदित हो कि दिसंबर माह में जिला स्तरीय ‘बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग’ का आयोजन जिला मुख्यालय सासाराम में किया गया था. उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात प्रमंडलीय प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो की बालक एवं बालिका वर्ग में 164 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया गया था. एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में बालिका अंडर-12 आयु वर्ग में लक्ष्मीनाथ कुमारी ने बॉल थ्रो की स्पर्धा में पहला स्थान, कंचन कुमारी ने 60 मीटर दौड़ के स्पर्धा में दूसरा स्थान, संगीता कुमारी ने बॉल थ्रो की स्पर्धा में तीसरा स्थान और शिल्पा कुमारी ने 300 मीटर दौड़ के स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त की है.

अंडर-14 आयु वर्ग में बॉल थ्रो की स्पर्धा में खुशबू कुमारी ने पहला स्थान एवं ममता कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त की है. प्रीति कुमारी ने 800 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही. अंडर-17 आयु वर्ग में गोला फेंक के स्पर्धा में ज्योति कुमारी ने तीसरे स्थान पर रही. जबकि लंबी कूद में मुन्नी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त की. वही बालकों के अंडर-12 वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में नीतीश कुमार ने दूसरा स्थान, बॉल थ्रो की स्पर्धा में विकास कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडरफूट में विशाल कुमार ने लंबी कूद स्पर्धा में पहला स्थान, अनीश कुमार में ऊंची कूद में तीसरा स्थान, विवेक कुमार ने 8 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान तथा अरबाज अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर-7 वर्ग में ऊंची कूद स्पर्धा में नीतीश कुमार ने पहला स्थान, लंबी कूद में यीशु कुमार पहला स्थान, गोला फेंक में विवेक कुमार ने दूसरा स्थान एवं अंकित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बालकों के फुटबॉल की प्रतियोगिता में जिले की टीम ने बक्सर को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. बालिका वर्ग में कैमूर की टीम ने फाइनल में रोहतास जिले की टीम को पराजित किया. जिससे उन्हें उप विजेता ट्रॉफी पर ही संतोष करना पड़ा. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात जिले के बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय ‘बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग’ के लिए भी किया गया है. जो 22 मार्च से पटना में आयोजित है. चयनित खिलाड़ियों में कबड्डी में कुंदन कुमार, बालिका कबड्डी में रितु कुमारी और संजना कुमारी को सुरक्षित में रखा गया है. खो-खो बालक वर्ग में भी देव कुमार को सुरक्षित की सूची में शामिल है. जबकि बालिका वर्ग में नेहा कुमारी का चयन किया गया है.

फुटबॉल बालिका वर्ग में खुशी कुमारी, पलक राज, प्रीति कुमारी एवं राजनंदनी का चयन किया गया है. जबकि सुरक्षित खिलाड़ी में वैष्णवी को शामिल किया गया है. बालक वर्ग में मोहम्मद सालिक, हिमांशु कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, शितांश प्रजापति, राजकरण, सरफराज अली, सागर कुमार शर्मा एवं संदीप कुमार का चयन किया गया है. एथलेटिक्स में संगीता कुमारी, शिल्पी कुमारी, कंचन कुमारी और लक्ष्मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी प्रीति कुमारी एवं ज्योति कुमारी का चयन किया गया है. एथलेटिक्स के बालक वर्ग में नीतीश कुमार विकास कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, अरबाज अंसारी, मिथिलेश कुमार, यीशु कुमार, विवेक कुमार एवं अंकित कुमार का चयन किया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here