रोहतास में 35 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, एक घंटा पहले पहुंचना होगा केंद्र पर

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आठ मई को होगी. इसको लेकर रोहतास जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें सासाराम में 25 एवं डेहरी में 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा रहेगी. दो घंटे की इस परीक्षा में 20 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है.

परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में डीएम ने केन्द्राधीक्षकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी. परीक्षा ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर व अंदर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई हो सके.

उन्होंने कहा कि कदाचार के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. परीक्षा में हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रानिक्स उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थी को परीक्षा में साधारण कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति है. बैठक में तमाम केंद्राधीक्षक के अलावा दंडाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देशि‍त किया गया. परीक्षा के दिन केंद्रों पर 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की जाएगी. प्रत्येक कक्ष में दो इनविजीलेटर्स रहेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य मे संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, कोविड का सामान्य प्रोटोकॉल भी लागू रहेंगा. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, परीक्षा के सहायक नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक मोमताज आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सौरभ आलोक सहित उड़नदस्ते से संबंधित पदाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here