रोहतास में 33 केंद्रों पर होगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 78906 परीक्षार्थी होंगे शामिल; परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे जैमर, सीसीटीवी से होगी निगरानी

रोहतास जिले के 33 केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा 24 व 25 अगस्त को आयोजित की जाने वाली शिक्षक (अध्यापक) बहाली परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी विनीत कुमा ने संयुक्त रूप से बैठक कर केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया.

कहा कि केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर व बायोमीट्रिक मशीन की व्यवस्था केंद्राधीक्षक अनिवार्य रूप से करेंगे. परीक्षा हॉल के अंदर किसी को मोबाइल ले जाने पर भी रोक रहेगी. डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि 24 एवं 25 अगस्त को जिले के 33 केंद्रों पर दो पाली में अध्यापक बहाली परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 78 हजार 906 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए सासाराम में 18, डेहरी में 10 तथा बिक्रमगंज में पांच केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी व बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था करने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया है. शौचालय व पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने को भी कहा गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व बालपेन के अलावा अन्य कोई सामान ले जाने पर रोक रहेगी. परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीईओ संजीव कुमार समेत दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

सासाराम में जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उसमें श्रीशंकर कॉलेज, श्रीशंकर उमावि शेरशाह कॉलेज, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, रोहतास महिला कॉलेज, रामा जैन बालिका उमावि गांधी पथ,शांति प्रसाद जैन कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड, संत पाल स्कूल, सिविल लाइन, बुद्धा मिशन स्कूल नूरनगंज, डीएवी स्कूल अदमापुर, जीएस रेसिडेंसियल स्कूल मलवार, संत अन्ना उवि बुढन, स्काटिश सेंट्रल स्कूल लालगंज, हरिनारायण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल बैजला, ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी मोर सराय, एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा शामिल है.

डेहरी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जेम्स इंगलिश स्कूल सिकरियां, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, राष्ट्रीय उमावि डिलियां, माडल स्कूल डालमियानगर, रामा रानी जैन बालिका उमावि, उच्च माध्यमिक विद्यालय डेहरी, महिला कॉलेज डालमियानगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर, डीएवी स्कूल भड़कुडिया, डीएवी स्कूल कटार शामिल हैं.जबकि बिक्रमगंज में उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज, अंजबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज, डीएवी स्कूल सेमरा, विनयदा एकेडमी व द डिवाइन पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post