सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बल के 42 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया. इसी समारोह में सीमा सुरक्षा बल 7 बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के मौडिहा के निवासी सुशील कुमार उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है.
बीएसएफ के पूर्वी कमांड के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) राजविंदर सिंह भट्टी द्वारा उनको यह मेडल प्रदान किया गया. बता दें कि यह पुरस्कार 20 साल से उपर आउटस्टैंडिंग व अति कठिन परिस्थितियों में सर्विस के लिए दिया जाता है. उन्हें जनवरी 2018 में राष्ट्रपति पुलिस मेधावी पदक के लिए चुना गया था. कोरोना महामारी और कई अन्य कठिनाइयों के कारण बीएसएफ को आधिकारिक तौर पर पदक प्रदान करने में कुछ समय लगा.