सासाराम: गबन मामले में बुडको के सहायक अभियंता गिरफ्तार

तत्कालीन सासाराम नगर परिषद में गबन के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तत्कालीन बुडको के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सहायक अभियंता कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव का निवासी है. तत्कालीन सासाराम नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 में फर्जी ढ़ंग से 48 लाख रुपए की निकासी में सहायक अभियंता की गिरफ्तारी की गई है.

बताया जाता है कि गबन का मामला सामने आने पर वार्ड नंबर 11 में फर्जी ढंग से 48 लाख रुपए निकासी की पहली प्राथमिकी बुडको के सहायक अभियंता जीतेंद्र कुमार ने ही दर्ज कराई थी. जिसमें यह कहा गया था कि उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर राशि की निकासी की गई है. परंतु बाद में जांच में सहायक अभियंता का हस्ताक्षर सही पाया गया और उसे घोटाले में भागीदार माना गया. उसी के बाद गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी हुई है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि तत्कालीन सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में बिना कार्य कराये कुल सात योजनाओं में कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी के मिली भगत से सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में सासाराम नगर थाना में एक मार्च 2021 को प्राथमिकी दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना पर उक्त कांड में संलिप्त बुडको के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार को सासाराम कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सहायक अभियंता ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि बुधवार को एक अन्य अभियुक्त तत्कालीन कनीय अभियंता बक्सर के कोरान सराय थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते घर का कुर्की जप्ती किया गया है. उक्त घोटाले के मामले में ही तत्कालीन सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी की गिरफ्तारी की गई थी. अभी दोनों जमानत पर बाहर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here