करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहां गांव में सोमवार को होली के हुड़दंग में एक युवक को गोली लग गई. आनन-फानन में परिजन उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोरडीहां निवासी कैलाश सिंह का 35 वर्षीय पुत्र जगनारायण सिंह व गांव के दर्जनों युवक होली खेल रहे थे.
उछल-कूद और भागदौड़ के बीच एकाएक गोली चलने की आवाज आई. आवाज सुनकर सभी अचंभित हो गए. इस बीच जगनारायण सिंह जमीन पर गिर पड़ा. गोली उसके पेट में लगी और वह खून से लथपथ हो गया. परिजनों ने बताया कि गोली कहां से और किसने चलाई किसी ने नहीं देखा. जख्मी हालत में जगनारायण सिंह को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
इधर गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. कुछ खेल-खेल में गोली चलने की बात कह रहे हैं तो कुछ जानबूझकर गोली मारने की बात भी कह रहे है. करगहर थानाध्यक्ष ने बताया कि घोरडिहां गांव में युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है, घटना की जांच की जा रही है. इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.