सासाराम से दिनारा जा रही बस खड्ड में पलटी, इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की दबकर मौत, कई घायल

रोहतास जिले के बरांव-दिनारा पथ पर धर्मपुरा पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित यात्री बस पलटने से एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि करीब दस लोग घायल हो गए है. घटना के संबंध में बताया का रहा है कि सासाराम से दिनारा जा रही यात्री बस बरांव-दिनारा पथ पर धर्मपुरा पेट्रोल पम्प के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई. जिससे उस पर सवार होकर अरंग गांव जा रहे संजय लाल का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू की बस के नीचे दबने से मौत हो गई.

मृतक रोहित कुमार सासाराम से इंटर (ग्यारहवीं) की केमिस्ट्री का बस से अरंग जा रहा था. सूचना मिलते ही धर्मपुरा ओपी थाना की पुलिस घटनास्थल पहंची. ग्रामीणों एवं मुखिया प्रतिनिधि महावीर शाह के सहयोग से पलटी बस से यात्रियों और उनके सामानों को निकाला गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है. जबकि जेसीबी मंगा कर बस के नीचे दबे रोहित का निकाला गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर के सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि चालक सासाराम से ही गाड़ी लापरवाही से चला रहा था. बस खचाखच भरी हुई थी. मुखिया प्रतिनिधि महावीर शाह ने बीडीओ रामजी पासवान के निर्देश पर 20 हजार रुपये देकर और मुआवजे देने की बात कहीं. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि अरंग गांव के संजय लाल का पुत्र रोहित कुमार की बस में दबकर मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here