कल से खाली होंगे डालमियानगर के कंपनी क्वार्टर, पहले चरण में 69 क्वार्टर खाली कराए जाएंगे

फाइल फोटो

डालमियानगर स्थित परिसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग पुंज के कुल 813 आवासीय क्वार्टरों को खाली करने के हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा बुधवार से क्वार्टर खाली कराने का कार्य शुरू किया जाएगा. दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. इससे क्वार्टरों में रह रहे लोगों के बीच खलबली मच गई है. प्रथम चरण में 69 क्वार्टर खाली कराए जाएंगे. 11 फेज में कुल 813 क्वार्टर खाली कराए जाएंगे.

बुधवार को जिन क्वार्टरों को खाली कराया जाएगा, उनमें ए ब्लॉक के नौ, बी ब्लॉक के 6 और एससी ब्लॉक के 54 कुल 69 आवासों को खाली कराया जाएगा. प्रशासन का मानना है कि पूर्व में नोटिस के साथ-साथ माइकिंग कर लोगों को क्वार्टर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. क्वार्टर खाली करते समय किसी को भी समय नहीं दिया जाएगा. ऐसे स्थिति में क्वार्टर को सील कर दिया जाएगा. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर आवास खाली कराया जाएगा. वहीं प्रशासन के फरमान के बाद डालमियानगर में सन्नाटा पसरा है.

rohtasdistrict:
Related Post