रोहतास: कांग्रेस नेताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 फरवरी की शाम औरंगाबाद से होते हुए रोहतास की सीमा में डेहरी-ऑन-सोन से जमुहार में पहुंचेगी. जहां रात्रि विश्राम के बाद 16 फरवरी की सुबह 9 बजे सासाराम शहर होते हुए कैमूर की ओर निकलेगी.

इस यात्रा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कई गांवों का दौरा किया. रोहतास जिला कांग्रेस के प्रभारी और बक्सर के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने कांग्रेसजनों व आम ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की.

विदित हो कि यह यात्रा कैमूर जिले से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जाने से पहले बक्सर लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा से भी गुजरेगी. बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी को इस क्षेत्र से लोकसभा का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. शाहाबाद में ब्राह्मणों के बड़े चेहरे के रूप में मुन्ना तिवारी की पहचान है. इसलिए उनकी सक्रियता पूरे शाहाबाद में इस यात्रा में देखी जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post