रोहतास में सूबे के पहले फिश फीड मिल का निर्माण शुरू, प्रतिदिन सौ टन मछली दाना होगा तैयार

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत फिश फीड मिल का निर्माण कार्य सोमवार को भूमि पूजन के साथ आरंभ हो गया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021 के तहत बिहार सरकार के मत्स्य विभाग के द्वारा इसे स्वीकृति मिली है. बिहार के यह इकलौता फिश फीड मिल है, जहां पांच टन की मशीन लग रहा है.

इस फिश फीड मिल में प्रतिदिन सौ टन मछली का दाना तैयार होगा. बिहार के अलावे झारखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में यहां से मछली दाना सप्लाई किया जाएगा. विदित हो कि बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दो फिश फीड मिल प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. जिसमें एक रोहतास जिले एवं दूसरा बेगूसराय जिले में मत्स्य विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई है.

फिश फीड मिल को बनाने का 6 करोड़ 50 लाख का प्रोजेक्ट है. जिसमें महिला किसानों को विभाग ने 60 फीसदी सब्सिडी दे रहा है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन के रूप में मत्स्य विभाग द्वारा यह सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है. बिक्रमगंज की संजू और दिनारा के एक किसान द्वारा आवेदन किए गए थे, जिसमें महिला किसान संजू कुमारी को विभाग से स्वीकृति मिली है. संजू पूर्व से ही मत्स्य पालन से जुड़ी रही हैं.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post