रोहतास: विवादित व गलत ट्वीट करना शख्स को पड़ा भारी, प्राथमिकी दर्ज

रोहतास में पुलिस ने विवादित वीडियो ट्विटर पर ट्वीट करने के मामले में एक शख्स पर केस दर्ज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व रोहतास पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ट्विटर पर बिकी कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें देखा जा रहा है कि दो वर्कर बिस्कुट फैक्ट्री में काम रहा है उनमें से एक व्यक्ति के द्वारा बिस्कुट को जूठा करके पैक किया जा रहा है.

अपलोड वीडियो के साथ ट्विटर हैंडल पर यह भी लिखा गया कि बिहार के रोहतास जिला के राजपुर प्रखंड के राजपुर ब्लॉक के पास है. निजी फैक्ट्री में खाश्ते और पाओ बनाये जाते हैं. इस फैक्ट्री में सारे मजदूर मुसलमान रखे गये हैं और हिन्दुओं को थूक कर खिलाया जाता है. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया तथा तथ्यों के सत्यता की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचल पुलिस निरीक्षक नासरीगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिया गया.

विशेष टीम द्वारा उक्त वीडियो एवं मैसेज के संबंध में जांच-पड़ताल किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस प्रकार का एक फैक्ट्री राजपुर ब्लॉक के पास है, जिसमें बिस्कुट बनाया जाता है. उक्त वीडियों के संबंध में फैक्ट्री में पूछ-ताछ के दौरान बताया गया कि उक्त वीडियो इनके फैक्ट्री का नहीं है और वीडियो में कार्य करते जो वर्कर दिखाया गया है उसे ये पहचानते भी नहीं है. उक्त वीडियो एवं मैसेज का सत्यापन आस-पास के अन्य लोगों हिन्दु व मुस्लिम दोनों पक्षों से खुले एवं गुप्त रूप से भी किया गया और जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी भी व्यक्ति ने न ही वीडियो में दिखाये जा रहे व्यक्ति की पहचान की और न ही वीडियो का सत्यापन किया. जिसके बाद विवादित ट्वीट करने के मामले में ट्विटर हैंडलर पर राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एसपी विनीत कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सोशल मीडिया पर विभिन्न विषयों से संबंधित सूचना व खबर की अधिकारिक स्त्रोंतों से बिना जानकारी प्राप्त किये सूचना व खबर पर विश्वास ना करें और ना ही इसे सोशल मीडिया पर फैलाये. ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस प्रकार के समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियों, मैसेज व अपवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post