रोहतास: आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास मामले में दोषी चचेरा नाना को 20 साल जेल की सजा, चार साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

रोहतास व्यवहार न्यायालय ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में सोमवार को अभियुक्त को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है. रोहतास थाना क्षेत्र में 4 साल पूर्व आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास से जुड़े मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जालिम बीघा निवासी मेघु चौधरी को सजा सुनाई है. मामले में बच्ची की मामी ने 17 जून 2019 को रोहतास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक हुसैन इजहार अंसारी ने बताया कि उक्त घटना रोहतास थाना क्षेत्र में 16 जून 2019 को शाम चार बजे घटी थी. जब नाबालिग 8 वर्षीया बच्ची अपने मामी के घर में खेल रही थी. तभी उसका चचेरा नाना मेघु चौधरी आया और बच्ची को 5 रुपया लालच देकर अपने साथ ले गया. फिर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची के शोर मचाने पर दोषी मौके से फरार हो गया.

मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल सात गवाहों की गवाही हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने 22 सितंबर 2023 को दोषी करार दिया था. आज मामले में पाॅक्सो अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post