रोहतास: सोन नदी पर बने रहे पंडुका पुल के पिलर में आई दरार, जांच करने पहुंची BRPNNL की पांच सदस्यीय टीम

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में सोन नदी पर निर्माणाधीन पंडुका पुल के पाया नंबर 19 में ऊपर से नीचे तक दरार आ गया है। इसकी शिकायत पर बुधवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच जांच की।

जांच टीम के सदस्यों के मुताबिक हेयर क्रेक है। इसे मशीन से ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य पाया की जांच की गई। जांच टीम में अधीक्षण अभियंता जीतेंद कुमार, उदय कुमार, कमलाकांत कुमार, संजय कुमार, करूणेश कुमार शामिल थे। मौके पर सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे। जांच टीम आने की सूचना पर आस-पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण जांच स्थल पर पहुंच गए और पुल निर्माण मे काफी गड़बड़ी होने की शिकायत अधिकारियों से करने लगे। जांच क्रम मे ग्रामीणों ने कहा कि पुल में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारियों के जांच व कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण मौके से हटे।

एक माह पहले चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने भी पुल निर्माण में अनियमितता एवं डीपीआर के विपरीत पुल निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया था। पूर्व विधायक ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर निर्माणाधीन पुल के बारे में चर्चा की थी। अभियंताओं के टीम बनाकर जांच कराने की मांग की थी। बताया जाता है कि 9 मई को पुल का छड़ सोन नदी के गहरे पानी में छुपा रखा गया था, जिसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी के सामने निकाला गया था। ज्ञात हो कि बिहार -झारखंड को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 210 करोड़ की लागत से हो रहा है।

rohtasdistrict:
Related Post