रोहतास प्रशासन और न्यायिक पदाधिकारी के बीच एक घंटे तक चला ‘संघर्ष’

75वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में प्रशासन एकादश और न्यायिक पदाधिकारी एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. लगभग एक घंटे तक चले इस क्रिकेट मैच की विजेता न्यायिक पदाधिकारी एकादश का टीम बना. प्रशासन एकादश की ओर से कप्तानी की बागडोर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वयं संभाली, वहीं न्यायिक पदाधिकारी एकादश की ओर से आर के बच्चन ने कप्तानी की.

प्रशासन एकादश में जिलाधिकारी के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा न्यायिक पदाधिकारी एकादश में न्यायिक पदाधिकारी खिलाड़ी के रूप में शामिल थे. न्यायिक पदाधिकारी एकादश के कप्तान आर के बच्चन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यायिक पदाधिकारी एकादश ने 15 ओवर्स में कुल 98 रन बनाए. न्यायिक पदाधिकारी एकादश के रणधीर ने सर्वोच्य 21 रन बनाए और दो विकेट भी लिए. वहीं, प्रशासन एकादश ने 15 ओवर्स में 96 रन ही बना सका.

कप्तान जिलाधिकारी ने दो छक्कों के साथ 15 रन बनाए. न्यायिक पदाधिकारी एकादश के पदाधिकारी रणधीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विजेताओं को प्रभारी जिला जज गोपालजी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने दोनों टीमों के खेल भावना की तारीफ की और विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here