रोहतास में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप-10 की सूची में था शामिल

रोहतास में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार रुपए का इनामी फरार अपराधी धर्मराज सिंह को सासाराम के बौलिया से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी अहराव गांव का रहने वाला है. जिले में टॉप-10 अपराधियों की बनी नई सूची में यह आठवीं गिरफ्तारी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 2023 को रात्रि में नासरीगंज से बिक्रमगंज जाने के क्रम में गोडारी के समीप पेट्रोल पम्प पर एक पिकअप वैन चालक मदन चौधरी अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर गाड़ी में सोए हुए था. उसी समय एक बुलेट पर चार अपराधकर्मी आये और पिकअप वैन चालक को उठाते हुए गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए पिकअप वैन को लूट कर ले जाने लगे. अपराधकर्मी पिकअप वैन लेकर जैसे ही जोरावर पुल के पास पहुंचे तो पिकअप वैन चालक अपनी जान बचाकर पिकअप छोड़कर भाग निकला. पिकअप चालक द्वारा चार अपराधकर्मियों में से एक अपराधकर्मी की पहचान कर ली गई थी.

इस संबंध में कैमूर के करमचट निवासी पिकअप चालक मदन चौधरी द्वारा काराकाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले का उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर काराकाट थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ टीम के साथ समन्वय स्थापित बनी विशेष टीम द्वारा जगह-जगह लगातार छापेमारी किया जा रहा था. विशेष टीम के द्वारा कांड में लूटी गई पिकअप को पूर्व में ही बरामद कर ली गई थी. इसी बीच गुप्त सूचना पर विशेष टीम ने उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी धर्मराज सिंह को सासाराम नगर थाना क्षेत्र बौलिया रोड से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त बुलेट को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार धर्मराज पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधीकर्मी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. उक्त अपराधकर्मी पूर्व में भी अकोढ़ीगोला, अगरेर, नोखा, सासाराम मुफस्सिल और झारखंड के इचाक थाना क्षेत्र में डकैती, लूट, चोरी व मारपीट मामले में जेल जा चुका है. कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post