रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड के प्रेमनगर दुमुहान लख के समीप सोन नहर में मगरमच्छ देखा गया. बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और नहर के तट पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हो गए. हालांकि किसी ने उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की.
बताया जा रहा है कि नहर में एक व्यक्ति नहर में नहा रहा था और मगरमच्छ उसकी तरफ बढ़ रहा था. किनारे खड़े लोगों ने की नजर गयी तो शोर मचाया. जिसके बाद वह व्यक्ति जान बचा कर किसी तरह नहर से निकला. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों से नहर में ना नहाने का अपील की. पुलिस ने नहर में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग एवं सिंचाई विभाग को दे दिया है.
फिलहाल क्षेत्र में दहशत है, यहां लोग के रोज के जीवन में नहाने, पशुओं को नहलाने एवं कपड़े धोने जैसे कार्य नहर में ही किए जाते हैं. जिससे लोग भयभित है और फिलहाल में नहर में जाने से बच रहे हैं. बतातें है कि डेहरी में भी दो दिन पूर्व कलकत्तिया पुल के पास मुख्य नहर में दो मगरमच्छ देखे गए थे. इसे देखने के बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दिया था, इसके बाद वहां मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दिया गया था.