ऑनलाइन पेमेंट और UPI भुगतान से एक ओर जहां बैंकिंग सुविधाएं आसान हो गई हैं. वहीं इससे लोगों को कभी-कभी कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. रोहतास में एक छात्र ने फोन-पे एप के जरिए गलती से किसी अन्य के एकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद रोहतास पुलिस की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उसके रुपए वापस लौटवाए.
एसपी आशीष भारती ने रविवार को बताया कि सासाराम नगर थाना के बौलिया रोड के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र रितेश कुमार के द्वारा दरोगा परीक्षा की तैयारी के लिए 12 सितंबर 2022 को कोचिंग संस्थान को 12 हजार रूपया फोन-पे के माध्यम से भेजा जा रहा था, परंतु भूलवश किसी और के खाते में उक्त राशि चली गई. पीड़ित ने जब भेजे गए नंबर पर संपर्क किया तो उसके द्वारा पैसा वापस करने से इंकार कर दिया गया तथा उसके द्वारा रांची का होने की बात बताई गई.
पीड़ित द्वारा इस मामले की सूचना 16 सितंबर को एसपी कार्यालय डेहरी पहुंचकर साइबर सेल को दी गई. एसपी ने मामले में साइबर सेल को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि साइबर सेल द्वारा तकनीकी जांच में पाया गया कि पीड़ित व्यक्ति अपने फोन पे नंबर से दूसरे के फोन पे नंबर पर 12 हजार रूपये भूलवश भेज दिया गया है. जिसके बाद भेजे गए फोन पे नंबर का संपूर्ण डिटेल्स संबंधित कंपनी से संपर्क कर मंगाया गया, जिसमें यह ज्ञात हुआ कि जिसके खाते में भूलवश राशि का ट्रांसफर हुआ है वह सासाराम का रहने वाला है.
इसके बाद साइबर सेल की टीम ने उस व्यक्ति से संपर्क किया. पुलिस के संपर्क करते ही वह व्यक्ति राशि वापस करने को तैयार हो गया. उसने फोन-पे से ही रितेश कुमार के खाते में वापस 12 हजार की राशि को ट्रांसफर कर दिया. एसपी ने जिलावासियों से कहा कि साईबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करें. साईबर अपराध की शिकायत और तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.