रोहतास की युवती का फेसबुक पर फर्जी आईडी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला साइबर अपराधी समस्तीपुर से गिरफ्तार

रोहतास की एक युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसमें आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में रोहतास पुलिस ने एक आरोपित को एक साल बाद समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला थाना में एक युवती ने 16 जुलाई 2021 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. उस फर्जी फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम तकनीकी दृष्टि से अनुसंधान कर रही थी, इसी क्रम में विशेष टीम को तकनीकी आधार पर उक्त कांड का साईबर अपराधकर्मी समस्तीपुर जिला का है. जिसके बाद महिला थाना व साईबर सेल के पुलिस को समस्तीपुर भेजा गया.

जहां रोहतास पुलिस ने हसनपुर थाना के वार्ड 12 निवासी विष्णुदेव साहू को समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि उक्त साईबर अपराधकर्मी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्होंने आमजनों से अपील किया कि इस तरह के मामले प्रकाश में आने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here