रोहतास जिले के डेहरी स्थित एसपी कार्यालय में साइबर थाना खोला गया है. जिसका उद्घाटन शाहबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा और एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति तत्काल उस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकता हैं.
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि साइबर थाने का कार्यक्षेत्र पूरा रोहतास जिला होगा. जिले का यह पहला साइबर थाना है, जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का उद्भेदन होगा. डीएसपी रेंज के अधिकारी को इस थाने का प्रभार दिया गया है.
एसपी विनीत कुमार ने कहा कि जैसे ही किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले, तत्काल 1930 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दें. इसके बाद साइबर थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं. शिकायत दर्ज होते ही साइबर थाने के कर्मी पीड़ित के मामले में तकनीकी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को जितना जल्दी हो उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि साईबर पुलिस थाने में ऑनलाइन व इंटरनेट से संबंधित वित्तीय अपराध की शिकायतें, महिलाओं के विरूद्ध ऑनलाइन व इंटरनेट उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें, बच्चों व अव्यस्कों के विरुद्ध ऑनलाइन से संबंधित अपराध, सूचना प्रौद्योगिकी, नेटवर्क, कम्प्यूटर संसाधन, कम्प्यूटर सिस्टम से संबंधित कोई भी शिकायत व कांड जिसमें जटिल तकनीकी समस्याएं की जांच होगी. इसके अलावे साइबर अपराध से संबंधित ऐसे मामले जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सौंपा गया हो, उसकी भी जांच साईबर पुलिस करेगी.
कैसे करें शिकायतः शिकायतकर्ता साइबर थाने में जाकर शिकायत कर सकते हैं या फिर 1930 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है. शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी. बच्चों और महिलाओं के द्वारा कॉल से शिकायत पर साइबर थाना के अधिकारी उनके पास जाकर जांच पड़ताल करेंगे. महिला और बच्चों को थाना नहीं बुलाया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के बाद समय रहते शिकायत का निष्पादन भी किया जाएगा.