रोहतास: चावल के अभाव में 73 विद्यालयों में एमडीएम बंद, बैठक में डीडीसी ने अविलंब शुरू कराने का दिया निर्देश

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय में डीडीसी शेखर आनंद द्वारा सोमवारीय बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग की समीक्षा की गई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय उपस्थित थे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि चावल के अभाव के कारण जिले के 73 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है.

मामले की गंभीरता को दखते हुए डीडीसी द्वारा निर्देश गया कि जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से समन्वय स्थापित कर अविलंब चावल आपूर्ति के लिए विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित करें. शिक्षकों का कहना कि कई विद्यालयों में हफ्तेभर से एमडीएम बंद है. जिस कारण उक्त विद्यालयों में नामांकित सैकड़ों बच्चों को दोपहर का भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है. बैठक में डीईओ द्वारा बताया कि समग्र विद्यालय अनुदान अंतर्गत प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रख-रखाव आदि के लिए के छात्र व शिक्षकों के अनुपात में राषि उपलब्ध कराई जा रही है.

साथ ही अतिरिक्त कक्षा के निर्माण के लिए छात्र व शिक्षकों के अनुपात में विद्यालयों को चिन्हित कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ-साथ कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्टेश्नरी, किताबों, खेल सामग्री एवं स्वास्थ्य जांच हेतु आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की उपलब्धतता संतोषजनक है. डीजल अनुदान योजना अंतर्गत तीन लाभुकों को योजना से आच्छादित किया गया है तथा योजना का प्रचार-प्रसार कर आवेदन प्राप्त किये जा रहें है.

साथ ही यह बताया गया कि जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों मे टाॅप-20 उर्वरक विक्रेताओं की जांच करायी जा रही है. वर्तमान में 10 प्रतिशत दुकानों व विक्रेताओं का जांच अभी शेष है. जांच के उपरांत जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाना है. इस संबंध डीडीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल सासाराम में आरटीपीसीआर लैब निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here