महाशिवरात्रि पर गुप्ताधाम तक वाहनों से पहुंचेंगे श्रद्धालु, ट्रैक्टर की नो इंट्री

गुप्ता धाम चेक नाका

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित गुप्ता धाम तक अब लग्जरी वाहनों से श्रद्धालु पहुंच सकेंगे. पहाड़ी में दुर्गम 21 किलोमीटर की राहों से गुजरकर प्रति वर्ष तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला में गुप्ता धाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लग्जरी वाहनों पर बैठकर पहुंचने की सुविधा शुरू हो गई है. हालांकि इस सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर का परिचालन बंद किया गया है.

वन विभाग द्वारा बनाए गए इस सड़क की शुरूआत चेनारी थाना क्षेत्र के बादलगढ़ में दुर्गावती डैम (करमचट डैम) से होती है. जो जलाशय के किनारे-किनारे एवं पहाड़ी पर चढ़ते हुए सीधे धाम तक पहुंच जाएगा. इस सड़क पर पहाड़ी झरनों के पास कंक्रीट के छलका और छोटे छोटे पुल पुलिया और फाल का निर्माण भी किया गया है. जो बरसात में भी वाहनों को धाम तक पहुंचने में पहाड़ी नदियों की तेज धारा से बचाएगें. पहले वन विभाग दुर्गावती जलाशय से जाने वाली सड़क को किसी तरह मरम्मत कराता था. जिससे बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर गुप्ता धाम तक पहुंचते थे. वह भी बरसात में तो कभी नहीं.

अब इस सड़क पर वन विभाग ने ट्रैक्टरों को ले जाने पर रोक लगा दिया है. सिर्फ चार पहिया वाहन और बाइक को ले जाने की अनुमति होगी. विभाग के तरफ से बताया गया कि ट्रैक्टर ले जाने से मिट्‌टी व मोरम युक्त सड़क जल्दी खराब होगी. उसके बड़े पहिये से कटाव होने के कारण सड़क को नुकसान भी पहुंचेगा. छोटे वाहन जाएगें तो वन्य प्राणियों को व्यवधान भी नहीं होगा सड़क भी सुरक्षित रहेगी. वन विभाग ने दुर्गावती डैम चेक नाका से गुप्ताधाम जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर अलग से शुल्क निर्धारित किया है.

बाइक के लिए 20 रुपए, प्राईवेट चार पहिया वाहनों के लिए 50 रुपए और व्यवसायिक चार पहिया वाहनों के लिए दो सौ रुपए का शुल्क निर्धारित हुआ है. इसके अलावे विभाग ने स्थानीय दर्जनों व्यवसायिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है. जो बादलगढ़ से गुप्ता धाम श्रद्धालुओं को किराया लेकर पहुंचाएगे. ट्रैक्टर से आने वाले श्रद्धालु को दुर्गावती डैम चेक नाका के पास ट्रैक्टर पार्किंग कर व्यवसायिक गाड़ियों से गुप्ता धाम जाना होगा.

विदित हो कि इससे पहले गुप्ता धाम तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को 7 से 8 घंटे का समय लग जाता था. वह भी पहाड़ी की जंगली और पथरीली राहों से गुजरकर जाना पड़ता था. सावन के महीनें में प्रत्येक सोमवारी को जाने वाले श्रद्धालुओं को बरसाती नदियों की तेज धारा का सामना भी करना पड़ता था. कई बार तो उन नदियों की तेज धार में बहकर श्रद्धालुओं की मौत भी हो जाती थी. अब श्रद्धालु 7 से 8 घंटे की पैदल यात्रा के बदले सालों भर एक घंटे में गुप्ता धाम पहुंच सकते हैं.

रोहतास डीएफओ प्रदुम्न गौरव ने बताया कि गुप्ताधाम में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि दुर्गावती डैम चेक नाका प्रवेश द्वार से गुप्ताधाम मंदिर की ओर प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों का निबंधन संख्या, चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, जाने की तिथि व समय, आने की तिथि व समय पंजी में संधारित करने का निर्देश चेक पोस्ट पर कर्मियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर की दूरी तय करने में दोपहिया वाहनों को एक घंटे के आस पास समय लग रहा. उसी तरह चार पहिया वाहन दस से पंद्रह मिनट ज्यादा समय लेकर धाम तक पहुंच जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here