रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने गुरूवार को सासाराम प्रखंड के अदमापुर गांव में स्थित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाल गृह में रह रहे बच्चों से बात की, और उनसे स्वास्थ्य, खान-पान, पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक अखिलेश कुमार शर्मा बिना कोई सूचना के अनुपस्थित पाए गए. जिस कारण उनके वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगी गई. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, दैनिक आहार की गुणवत्ता, पठन-पाठन की व्यवस्था, सीसीटीवी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई. जिसमें सभी मापदंडों में संतोषजनक स्थिति पायी गयी.
जांच के दौरान बाल गृह में नौ बालक आवासित पाए गए. जिसमें 6 बालक स्पेशल श्रेणी के तथा 3 बालक सामान्य श्रेणी के है. बताया कि मई माह 7 बच्चों का पंजीकरण एवं बच्चों का पुनर्वास किया गया. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी सुनिल राम एवं मो मेराजुद्दीन सदानी मौजूद थे.