मोकर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से तीन गृहरक्षकों को हटाने का निर्देश, गृहरक्षा वाहिनी के समादेष्टा को शोकॉज; निरीक्षण के दौरान डीएम ने की कार्रवाई

रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने गुरुवार को मोकर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच, कार्यालय की साफ-सफाई एवं कार्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान दो गृह रक्षक अनुपस्थित पाए गए और एक गृह रक्षक शारीरिक रूप से फिट नहीं पाए गए. डीएम ने इन्हें तत्काल निबंधन एवं परामर्श केद्र से हटाने का निर्देश दिया.

डीएम के ओएसडी सौरभ कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान पांच गृह रक्षकों में से दो गृह रक्षक बलिराम सिंह एवं शीला देवी अनुपस्थित पाए गए. इन दोनों पर कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण उन्हें जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र रोहतास से हटाने का निर्देश दिया गया. जबकि एक अन्य गृह रक्षक बिरेन्द्र राय को शारिरिक रूप से अयोग्य रहने के कारण उन्हें जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र से हटाने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही उक्त गृह रक्षकों का समय-समय पर शारीरिक दक्षता एवं कार्य कुशलता की जांच-समीक्षा सही ढंग से नहीं करने के संबंध में जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. निरीक्षण के क्रम में सभी सहायक प्रबंधक को योजना में प्रगति लाने हेतु तथा माह-जून में जिले में अवस्थित महाविद्यालयों में कॉउसिंलिग एवं प्रसार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया.

डीएम द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं समीक्षोपरान्त रैंकिंग में सुधार करने तथा सभी कर्मियों को आवेदकों के साथ कुशल एवं सौम्य व्यवहार करने का निर्देश दिया. जांच में पाया गया कि कार्यालय परिसर की चहारदिवारी का निर्माण कार्य शिथिल पड़ा हुआ है. इस संबंध में भवन प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता को निर्माण कार्य यथा शीघ्र कराने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here