रोहतास में डीएम ने की समीक्षा, कोरोना मृतकों के शेष बचे आश्रितों के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश

रोहतास में मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रखंड, अनुमंडल व जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक कर कोरोना टीकाकरण समेत अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आपदा के प्रभारी पदाधिकारी को कोरोना मृतकों के शेष बचे आश्रितों के मुआवजे से संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कराने का निर्देश दिया, ताकि अनुग्रह राशि दिया जा सके. बैठक में पंचायत आम निर्वाचन, अतिक्रमण वाद, उत्पाद आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों की भी समीक्षा की गई.

डीएम ने सिविल सर्जन, डीआइओ, डीपीएम व सभी एमओआइसी, बीएचएम को निर्देश दिया कि दूसरे डोज के लिए आयोजित विशेष शिविर को शत फीसद सफल बनाए. वहीं कोविड-19 से मृत्यु के मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने आपदा प्रभारी को टास्क सौंपा कि जिले में प्रतिवेदित 229 मामलों में से 38 मामले के आवेदक अपात्र हैं. शेष 191 मामलों में से 107 का भुगतान कर दिया गया. शेष बचे 84 के भुगतान के लिए आवेदनों को एक हफ्ते के भीतर निस्तारण किया जाए. उत्पाद एक्ट के तहत जब्त संपत्ति से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई. डीएम ने अतिक्रमण वाद में पारित आदेशों के अनुपालन समीक्षा की एवं उनके अनुपालन की समीक्षा हेतु अगले माह एक बैठक निर्धारित करने का निर्देश आधिकारियों को दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here