रोहतास: एमएलसी चुनाव मतगणना केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को एमएलसी निर्वाचन के लिए निर्धारित श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में बने वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वज्रगृह में बैलेट बॉक्स के रखने की व्यवस्था, पैकेट्स के रखने की व्यवस्था तथा मतगणना टेबल के संयोजन, बैरिकेडिंग, फेंसिंग, ड्राप गेट को देखा.

सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के संबंध में विस्तृत निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी के द्वारा वज्रगृह से संबंधित समस्त कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम सासाराम मनोज कुमार, एसडीपीओ सासाराम संतोष कुमार राय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग राम प्रवेश यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

उधर, मतदान कार्य मे प्रतिनियुक्त मतदान कमिर्यो तथा मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण मंगलवार को हुआ. प्रशिक्षण दो सत्रों में जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन फजलगंज में चला. प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के इस एमएलसी निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है. उन्होंने सभी मतदान तथा मतगणना कर्मियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से अपनी ड्यूटी निर्वहन का निर्देश दिया. प्रशिक्षण सत्र को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डेहरी संतोष कुमार, डीपीओ राघवेन्द्र कुमार समेत मास्टर ट्रेनर्स ने भी संबोधित किया.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post